खेती-बाड़ी: रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

मधेपुरा के बिहारीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में रबी महाअभियान 2018 के तत्वावधान में रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.


आयोजन का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख भास्कर सिंह, परियोजना निदेशक आत्मा मधेपुरा से आए राजन बालन, सीओ, बीडीओ, बीएओ व तकनीकी प्रबंधक डा.प्रवीण प्रभाकर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस अवसर पर प्रमुख भास्कर सिंह ने उपस्थित किसानों से वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की सलाह दी. साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को बताया. निदेशक राजन बालन ने स्वच्छता गीत के साथ किसानों को बेहतर खेती के लिए प्रोत्साहित किया. औषधीय कृषक शंभू शरण भारतीय ने औषधीय पौधों से लाभ व अधिक आय पाने के तरीकों से लोगों को अवगत कराया. 

वहीं तकनीकी प्रबंधक डा.प्रवीण प्रभाकर ने आत्मा योजना अन्तर्गत चल रहे योजना कृषक उत्पाद संगठन, समूह निर्माण आदि महत्व के संदर्भ मे बताया. पड़रिया पंचायत के सरपंच भानु प्रसाद गुप्ता ने किसान महोत्सव की जानकारी उन तक नहीं पहुचने पर आक्रोश व्यक्त किया. 

मौके पर प्रखंड उद्यानपदाधिकारी सह कृषि समन्वयक कौशल कृष्ण अंबेडकर, कृषि समन्वयक जयशंकर कुमार, पंकज कुमार, महादेव रमण आदि और किसान उपस्थित थे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
खेती-बाड़ी: रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खेती-बाड़ी: रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 01, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.