शंकरपुर में भी श्रद्धापूर्वक मनाया गया छठ

लोक आस्था का महापर्व छठ का उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ बुधवार संपन्न हो गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने छठव्रतियों के आंचल पर दूध डाल कर अर्ध्य के साथ भगवान भास्कर को नमन किया। 


इस महापर्व में बांस के डाला, सूप, मौसमी फल एवं पकवान का विशेष महत्व रहता है। प्रखंड क्षेत्र के जिरवा, मौरा रामनगर, मौरा खाप, कवियाही घाट, मौरा झरकाहा, गोढियारी, मूर्ति भसान घाट, भलुआहा घाट, योगिचाही घाट, बरियाही घाट, गाढा रामपुर नहर घाट, ठाकुर घाट, कोल्हुआ घाट, हसनपुर घाट, कजरा घाट, निशिहरपुर घाट, रायभीर सहित विभिन्न तालाबों में अर्घ्यदान अर्पण किया गया। 

वहीं बीडीओ आशा कुमारी, थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार बल के साथ गस्त लगाते रहे।


शंकरपुर में भी श्रद्धापूर्वक मनाया गया छठ शंकरपुर में भी श्रद्धापूर्वक मनाया गया छठ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 14, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.