कार्यपालक सहायक परीक्षा में कथित धांधली व छात्रों पर प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ निकाला संयुक्त आक्रोश मार्च

मधेपुरा में जन अधिकार छात्र परिषद, छात्र राजद तथा छात्र आम आदमी पार्टी ने संयुक्त रूप से कार्यपालक सहायक परीक्षा में कथित भारी धांधली एवं धरना के दौरान तीन साथी को जबरन पुलिस द्वारा घायल करके जेल में डाल देने व छात्र संगठनों के छात्र नेताओं के ऊपर लाठीचार्ज-झूठा मुकदमा के विरूद्ध प्रशासन के खिलाफ आज मधेपुरा कॉलेज चौक से बस स्टैंड चौक तक विशाल आक्रोश मार्च निकाला.
मौके पर मौजूद जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव सह महिषी विधनसभा के पूर्व प्रत्याशी पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण ने कहा कि आज जब छात्र अपने हक के लिए धरना प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें जेल तथा मुकदमा व प्रताड़ित किया जाता है । हम छात्रों के ऊपर हुए इस अत्याचार के खिलाफ खड़े हैं और जब तक छात्रों को न्याय नही मिल जाता तब तक हम चुप नही बैठेंगे. हम आमरण अनशन पर भी बैठने को तैयार हैं और बैठेंगे भी. बस हम सभी से आग्रह करते हैं कि यह लड़ाई किसी पार्टी की नही है, यह छात्रों की लड़ाई है इसमें सभी अपना साथ दे।
छात्र राजद के सोनू यादव ने कहा कि अगर
हमारे छात्र नेता को रिहा नही किया गया और हमलोगों पर से झूठा मुकदमा वापस नहीं हुआ
तो आगे इससे भी उग्र आंदोलन होगा। जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रौशन
कुमार बिट्टू तथा विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश ने कहा कि जब तक
कार्यपालक सहायक परीक्षा को रद्द नही किया जाता तब तक हमलोग सभी छात्र संगठन मिलकर
इस भ्रष्ट जिला पदाधिकारी को चैन से सोने नही देंगे।
जाप जिला महिला अध्यक्ष नूतन सिंह, नगर
अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ़ वीडियो यादव ने कहा कि छात्रों के इस लड़ाई में हम सभी साथ
हैं, चाहे इसके लिए हमलोगों को जो भी कुर्बानी देना पड़े हमलोग देंगे।
मौके पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय
महासचिव मंजेलाल राय, जितेन्द्र यादव, छात्र संघ विश्वविद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम, आम
आदमी पार्टी छात्र जिला अध्यक्ष बाबूलाल, पतरघट प्रखंड युवा
अध्यक्ष गुड्डू यादव, जयकांत यादव पंचायत समिति सदस्य, जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार, पतरघट छात्र अध्यक्ष मुकेश कुमार, दीपक यादव,
आशीष यादव, युवा रंजन उर्फ नवीन जी, मंटू झा, नीतीश, आलोक अकेला, निखिल
गुप्ता, विमल कुमार, कुमार ,शिवजी, लड्डू, शंकर, विभाष, पिन्टू यादव, मिथुन
यादव, नीतीश राणा, जितेंद्र कुमार,
नीतीश नायक, गोबिंद रॉक, अक्षय चौहान, देवाशीष पासवान, शैलेंद्र
कुमार, प्रिंस कुमार, विपिन कुमार,
पुष्कर, पुष्पसिंधू, विवेक
यादव, सुनील कुमार, राजीव, निगम सिंह, राजू कुमार मन्नू, रौनक
कुमार, संजीत कुमार आर्या, अजय सिंह
यादव, शुशांत कुमार, अमित कुमार,
बिट्टू कुमार, विपुल, सौरव,
सद्दाम हुसैन, सलाम अलखोफ ,रोशन अलखोफ, अनुज आर्या, उदीश,
अविनाश बिट्टू, सोनू ,मिथुन
कुमार, सचिन,जापानी यादव छात्र
राष्ट्रीय जनता दल, राजदीप यादव छात्र राष्ट्रीय जनता दल मुरलीगंज, राहुल जी
आरजेडी, रूपेश यादव आरजेडी, जयकांत शिकरे आरजेडी, विमल कुमार, निखिल कुमार एवं
दर्जनों छात्र राजद ,जाप एवम आम आदमी पार्टी के छात्र
नेता उपस्थित थे.
कार्यपालक सहायक परीक्षा में कथित धांधली व छात्रों पर प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ निकाला संयुक्त आक्रोश मार्च
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 02, 2018
Rating:

No comments: