भाजपा के अतिपिछड़ा मोर्चा की कार्यशाला संपन्न

मधेपुरा के सिंहेश्वर में गुरुवार को अति पिछड़ा मोर्चा सिंहेश्वर की एक दिवसीय कार्यशाला लालपुर सरोपट्टी पंचायत के काली चौक के समीप बरुन पौद्दार मण्डल 'अध्यक्ष' अतिपिछड़ा मोर्चा सिंहेश्वर की अध्यक्षता में हुई. 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद-सह-प्रदेश प्रवक्ता विश्वमोहन कुमार ने डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तेल चित्र को पुष्प अर्पित किया. राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम गाने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार के द्वारा जनहित में चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी. 

उन्होंने उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, मातृत्व लाभ योजना जिसमें 14 सौ को केंद्र सरकार ने 6 हजार रुपए कर दिया है तथा अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी. 

जिला प्रभारी मधेपुरा विजय शंकर चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सभी बूथों पर 20-20 अतिपिछड़ा समाज के लोगों को भाजपा का सदस्य बनाने पर बल दिया. उन्होंने संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर चर्चा की. प्रदेश अध्यक्ष अतिपिछड़ा मोर्चा जयनाथ चौहान ने केंद्र सरकार द्वारा अतिपिछड़ा समाज के लिए चलाए जा रहे योजनाओं एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया. 

आईटी सेल के लोकसभा प्रमुख अरूण कुशवाहा, एवं संयोजक अरविंद मिश्रा आईटी सेल के कार्यक्रम एवं नमो एप डाउनलोड करने के बारे में विस्तृत जानकरी दी. मंच का संचालन जिला महामंत्री अतिपिछड़ा राय जवाहर ने की. कार्यक्रम के बाद पूर्व सांसद श्री कुमार ने सरस्वती कोचिंग का उद्घाटन किया. 

मौके पर कार्यसमिति सदस्य पिछड़ा मोर्चा राजेन्द्र चौहान एवं विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष मधेपुरा स्वदेश कुमार, ज़िला अध्यक्ष सुपौल रामकुमार राय, प्रदेश उपाध्यक्ष अतिपिछड़ा मोर्चा सूर्यनारायण कामत, जिला अध्यक्ष अतिपिछड़ा मोर्चा छोटे लाल पौद्दार, जिला प्रभारी अति पिछड़ा दिपक बक्सी, रामचन्द्र मण्डल, धर्मदेव गुप्ता, लाल बहादुर साह, उत्तम राम, दिनेश पौद्दार, नारयण मण्डल, सन्तोष मल्लिक आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
भाजपा के अतिपिछड़ा मोर्चा की कार्यशाला संपन्न भाजपा के अतिपिछड़ा मोर्चा की कार्यशाला संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 05, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.