महादलित सम्मेलन के लिए सज कर तैयार है सिंहेश्वर का मवेशी हाट

28 अक्टूबर को मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के मवेशी हाट मैदान में होने वाले दलित महादलित सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है । सम्मलेन में 50 हजार लोगों के आने की संभावना को देखते हुए भव्य पंडाल बनाया गया है । 


सम्मलेन के लिए प्रेस और भीआईपी के लिए के लिए अलग से दीर्घा बनाया गया है । पोस्टर और बैनर से बाजार पट गया है । जगह जगह तोड़न द्वार भी बनाए गए हैं । दोपहर को विधि व्यवस्था के निरिक्षण के लिए डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी संजय कुमार डीएसपी वसी अहमद पहुंचे और थानाध्यक्ष बीडी पंडित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । 

शाम में एससी-एसटी मंत्री डा. रमेश ऋषिदेव ने काफी देर तक तैयारी का जायजा लिया तथा कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिया । मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता सियाराम यादव, सेवा दल के जिलाध्यक्ष दीपक यादव, प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र मंडल, मनोज यादव, रामचंद्र चौधरी, गुलशन कामत आदि मौजूद थे ।
महादलित सम्मेलन के लिए सज कर तैयार है सिंहेश्वर का मवेशी हाट महादलित सम्मेलन के लिए सज कर तैयार है सिंहेश्वर का मवेशी हाट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 27, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.