जूता पहन कर परीक्षा हॉल जाने में पाबंदी: कार्यपालक सहायक परीक्षा 2018, अत्यावश्यक जानकारी एक बार फिर से

मधेपुरा जिले में कार्यपालक सहायक की परीक्षा में अब जब कुछ ही घंटे शेष हैं तो आइये एक बार फिर से इस सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी ताजा कर लें.


जिलाधिकारी मधेपुरा की अध्यक्षता में कार्यपालक सहायक के पैनल निर्माण हेतु आहूत बैठक में कार्यपालक सहायक के पैनल निर्माण से सम्बंधित लिखित एवं कम्प्यूटर टाइपिंग परीक्षा लेने के निमित्त सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक- 28.10.2018 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा 40 अंक का होगा, जिसमें 40 वस्तिनिष्ठ प्रश्न होंगे. समयावधि 30 मिनट की होगी. लिखित परीक्षा की मेधा सूची 1500 अभ्यर्थियों की बनेगी. 
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से दिनांक- 31.10.2018, 01.11.2018 एवं 02.11.2018 को कंप्यूटर टाइपिंग की परीक्षा ली जाएगी, जिसमें हिन्दी टाइपिंग 10 मिनट का होगा. जिसके निमित्त अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र दिनांक- 24.10.2018 से मधेपुरा जिले के वेबसाईट https://madhepura.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं तथा परीक्षा से सम्बंधित विस्तृत सूचनाएं भी देखी जा सकती है.

परीक्षा केंद्र पर मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस लाना वर्जित है, साथ ही अभ्यर्थियों को चप्पल में ही आना अनिवार्य होगा. जूता पहन कर परीक्षा हॉल जाने में पाबंदी होगी. परीक्षा हॉल में मोबाईल रखने की कोई व्यवस्था नहीं होगी, इसलिए अभ्यर्थियों को बिना मोबाईल के ही परीक्षा केंद्र पर जाना होगा.

परीक्षा में आरक्षण नीति का अनुपालन किया जाएगा. लिखित एवं कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा के आधार पर 50 प्रतिशत-50 प्रतिशत वेटेज देते हुए अंतिम रूप से कार्यपालक सहायक का पैनल निर्माण किया जाएगा.
(नि. सं.)
जूता पहन कर परीक्षा हॉल जाने में पाबंदी: कार्यपालक सहायक परीक्षा 2018, अत्यावश्यक जानकारी एक बार फिर से जूता पहन कर परीक्षा हॉल जाने में पाबंदी: कार्यपालक सहायक परीक्षा 2018, अत्यावश्यक जानकारी एक बार फिर से Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 27, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.