'सोशल मीडिया से दूर रहें': चौसा में शान्ति समिति की बैठक

आगामी मुहर्रम मेला को लेकर मधेपुरा जिले के चौसा थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन के नेतृत्व में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिस में इलाके के हर इलाके से लोगों ने शिरकत की. 


बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री हसन ने चौसा की सरजमीं तो काबिले तारीफ है. मैं जहाँ भी शांति समिति के बैठक में जाता हूँ तो लोगों को चौसा की गंगा जमुनी तहजीब का जिक्र जरूर करता हूँ. क्योंकि यहाँ लगातार तीन वर्षों तक एक ही मैदान में मुहर्रम और दुर्गा मेला एक साथ बिना प्रशासन के और बिना किसी परेशानी के लगाया गया, और इस बार तो दोनों मेले में 20 से 25 दिनों का फासला है. यह आज की शांति समिति की बैठक तो सिर्फ सरकारी हुक्मों को मानने या इसे यूँ कहिए कि सभी भाई को एक साथ बैठने के लिए है. फिर भी आप लोगों से गुजारिस है कि इन बिन्दुओं पर ध्यान देंगे. 

सब से पहले कोई पर्व आस्था का होता है, आप लोग ऐसा कोई भी काम न करें जिससे किसी दूसरे को दुःख पहुंचे. जुलुस में किसी भी तरह का नशे का सेवन करने पर सीधे जेल भेजा जाएगा. कोई भी झंडा विरोधी नहीं होना चाहिए. लाइसेन्स के समय अनुसार ही जुलुस निकालें. सभी गॉव में शांति समिति की बैठक करें. सब से महत्वपूर्ण सोशल मीडिया से दूर रहें. 

इस बैठक में आगामी मुहर्रम को लेकर की गई अध्यक्षता में चौसा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहुति की गई, जिसमें अंचल अधिकारी अजय कुमार,थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल, ए.एस. आई. अलोक कुमार अमल, ज्योतिष भगत, फागु राम, भवेश प्रसाद चौधरी, चौसा प्रखंड प्रमुख शम्भू प्रसाद यादव, बाबा विशु राउत कॉलेज पूर्व प्राचार्य नवल किशोर जायसवाल, बीस सूत्री भूतपूर्व अध्यक्ष अंबिका प्रसाद गुप्ता, जदयू नेता चन्देश्वरी साह, भूतपूर्व उप प्रमुख हाजी मोहम्मद कमालुद्दीन, चौसा पश्चिमी भूतपूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवा, चौसा पश्चिमी पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान, हरि अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अनिल कुमार मुनका, प्रखंड लोजपा अध्यक्ष मोहम्मद मनौवर हुसैन, संतोष कुमार पासवान, विनोद यादव, चिरौरी सरपंच संतोष भगत, गोपाल यादव, चौसा पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार पटवे, मोहम्मद किस्मत अली, मोहम्मद असगर अली, मोहम्मद सत्तार मोहम्मद अब्बास, मोनू, मोहम्मद मनौवर आलम, पूर्व उप प्रमुख विनोद सिंह, मोहम्मद निशार आलम, डॉ. राजेश यादव, पूर्व जिला परिषद मनोज राणा, याहिया सिद्दीकी, पैना सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद समीम, निवासचंद्र यादव, कैलाश पासवानमोहम्मद गफ्फार, साई इस्लाम, झावर मेहता, भूषण पासवानर, मोहम्मद मकसूद आलम, दिनेश शर्मा आदि ने शिरकत किया.
'सोशल मीडिया से दूर रहें': चौसा में शान्ति समिति की बैठक 'सोशल मीडिया से दूर रहें': चौसा में शान्ति समिति की बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 16, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.