केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए मधेपुरा की शैक्षणिक संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ, सौंपा जिलाधिकारी को चेक

केरल में आई बाढ़ के लिए जहाँ देश भर से पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़े हैं वहीँ मधेपुरा भी इसमें पीछे नहीं है.


केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाये राहत कोष मे मधेपुरा के Future Academy (IIT/Medical)  के बच्चों ने भी अनुदान देकर एक मिसाल कायम किया है. उन्होंने और संस्था से जुड़े शिक्षकों ने मधेपुरा के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला से शुक्रवार को उन्हें जमा की गई राशि (₹ 5100) का चेक सौंपा. जिलाधिकारी ने इस कदम की सराहना की. मौके पर संस्था के निदेशक तिलक यादव, एकेडमी डायरेक्टर डॉ. सीमा श्रीवास्तव तथा बच्चे आलिया, नेहा स्वीटी, सूरज, आशुतोष आदि मौजूद थे. 

जानकारी के अनुसार यह मधेपुरा प्रखंड कार्यालय के समीप संस्था वर्ग 7th से वर्ग 12th के बच्चों को शुरु से ही IIT/ Medical के लिये प्रेरित करती है.
केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए मधेपुरा की शैक्षणिक संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ, सौंपा जिलाधिकारी को चेक केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए मधेपुरा की शैक्षणिक संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ, सौंपा जिलाधिकारी को चेक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 15, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.