बीएनएमयू में बीसीए द्वितीय सेमेस्टर जून 2018, चतुर्थ सेमेस्टर जून 2018 एवं पंचम सेमेस्टर जून 2017 की परीक्षा 3-9 अक्तूबर तक होगी।
कोसी प्रमंडल का केन्द्र पीएस काॅलेज, मधेपुरा और पूर्णियां प्रमंडल का केन्द्र के. बी. एम. टी. लाॅ. काॅलेज, पूर्णियां होगा।
इसके अलावे बी. एड. द्वितीय वर्ष 2016-18 की परीक्षा 6-15 अक्तूबर तक होगी। कोसी प्रमंडल का केन्द्र एसएनआरकेएस काॅलेज, सहरसा और पूर्णियां प्रमंडल का केन्द्र के. बी. झा काॅलेज, कटिहार एवं एमएलए काॅलेज, कसबा होगा।
स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2016, तृतीय सेमेस्टर दिसंबर 2016 एवं चतुर्थ सेमेस्टर जून 2016 का परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि विलंब शुल्क के साथ 27 सितंबर तक बढ़ाई गई है। यह जानकारी प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली ने दी।
कोसी प्रमंडल का केन्द्र पीएस काॅलेज, मधेपुरा और पूर्णियां प्रमंडल का केन्द्र के. बी. एम. टी. लाॅ. काॅलेज, पूर्णियां होगा।
इसके अलावे बी. एड. द्वितीय वर्ष 2016-18 की परीक्षा 6-15 अक्तूबर तक होगी। कोसी प्रमंडल का केन्द्र एसएनआरकेएस काॅलेज, सहरसा और पूर्णियां प्रमंडल का केन्द्र के. बी. झा काॅलेज, कटिहार एवं एमएलए काॅलेज, कसबा होगा।
स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2016, तृतीय सेमेस्टर दिसंबर 2016 एवं चतुर्थ सेमेस्टर जून 2016 का परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि विलंब शुल्क के साथ 27 सितंबर तक बढ़ाई गई है। यह जानकारी प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली ने दी।
BNMU Exam Alert: जाने बीसीए, बी. एड. तथा स्नातकोत्तर परीक्षा से जुड़ी तिथियाँ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 24, 2018
Rating:

No comments: