 हॉली क्रॉस स्कूल, मधेपुरा में दशमी तथा बारहवीं वर्ग (सीबीएसई) में कोशी क्षेत्र के टॉपर, जिला टॉपर तथा टॉप -10 छात्रों के साथ-साथ  NEET 2018 में मेडिकल में जिले के नाम को रौशन करने वाले, राहुल कुमार व अम्बुज, साथ ही साथ कर्मठ शिक्षकों को सम्मान प्रदान करने हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया.
हॉली क्रॉस स्कूल, मधेपुरा में दशमी तथा बारहवीं वर्ग (सीबीएसई) में कोशी क्षेत्र के टॉपर, जिला टॉपर तथा टॉप -10 छात्रों के साथ-साथ  NEET 2018 में मेडिकल में जिले के नाम को रौशन करने वाले, राहुल कुमार व अम्बुज, साथ ही साथ कर्मठ शिक्षकों को सम्मान प्रदान करने हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया.समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार उपस्थित रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेष प्रसाद मंडल, वरीय चिकित्सक व समाज सेवी अरूण कुमार मंडल तथा रेलवे इंजन कारखाना से संबंधित (Alstom MD HR ) मनीष गोर इस समारोह में उपस्थित थे.
समारोह का आगाज अतिथियों के स्वागत् व अभिनंदन तथा उनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विद्यालय की नन्हीं छात्राओं ने स्वागत गीत पर अत्यंत मोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिस पर सभी झूम उठे।

स्वागत भाषण में उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने समस्त अतिथियों का विद्यालय प्रांगण में अभिनंदन किया जिसके बाद विद्यालय प्राचार्या बंदना कुमारी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में विद्यालय के विविध क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों से अवगत् कराते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन का हमेश से इस विषय में संवेदनशील रहा है कि प्रतिभाओं को निखारने व उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में रह संभव प्रयास किए जा सके। सबके अथक परिश्रम व निरंतर प्रयास सत्चेष्टा से विद्यालय, जिला, राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर सफलता के ध्वज लहराए जा सकते हैं। भविष्य में भी हम इसी प्रकार प्रतिभाओं को निखारने हेतु कठोर परिश्रम तथा सत्तचेष्टा के लिए हम कृतसंकल्पित है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने अपने प्रभावशाली संबोधन में बच्चों को शिक्षा के साथ सुसंस्कार ग्रहण करने तथा अपनी संस्कृति को न भूलने का संदेश दिया। उन्होंने भारतीय संस्कृति को विविध विशेषताओं का वर्णन करते हुए उन्हें अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने बच्चों में संस्कार प्रदान करने की प्रेरणा दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेष प्रसाद मंडल ने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन को ऐसे प्रोत्साहन युक्त कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद दिया तथा गरीब तथा मेधावी छात्र-छात्रओं को शिक्षा प्रदान करते रहने की प्रेरणा दी।
वरीय चिकित्सक व समाज सेवी अरूण कुमार मंडल ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय प्रबंधन विशेषकर सचिव गजेन्द्र कुमार की भूमिका और प्रयास की जमकर प्रशंसा की तथा भविष्य में ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी ।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा ( NEET 2018) तथा AIIMS में आल इंडिया रेंकर्स राहुल कुमार को - 11000/- का चेक, प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र तथा अंबुज कुमार को 5000/- रूपया प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में दशम् वर्ग में कोसी टॉपर शिवम कुमार (97.2) को 10,000 (दस हजार) का चेक, प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र तथा जिंदगी (स्कूल टॉपर) बालिका को 5000 (पाँच हजार) का चेक, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। इसके अलावे टॉप -10 छात्रों को प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिनमें वर्ग- 12 वी के दीया राज, गोविंदा, प्रसून राज, बिटटू कुमार, शिवांगी तेजस्विता तथा वर्ग दशम के गौरव राज, अमित आनंद, शिवम कुमार रवि, बिटटू कुमार आदि प्रमुख थे जिनके अभिभावक उपस्थित थे।
इन सफल विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुशल व अनुभवी शिक्षकों सुरेश कुमार वर्मा (उप प्राचार्य व हिन्दी), डॉ. धनश्याम यादव (अंग्रेजी), आशा झा (अंग्रेजी), विपिन कुमार शर्मा (गणित), अमोल कुमार (गणित,) ई॰ आषीष कुमार (विज्ञान), आशा कुमारी (विज्ञान), दिनेश यादव (संस्कृत) को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर वरिष्ठ अभिभावक डा॰ लाल बाबू केशरी ने अपने दिन रात के परिश्रम व लगन के बल पर उच्चतम मानदंड की शिक्षा को मधेपुरा में स्थापित करने के लिए विद्यालय सचिव गजेन्द्र कुमार को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन भारत स्काउट गाइड के जिला आयुक्त जयकृष्ण यादव ने किया. इस अवसर पर शहर के गणमान्य शिक्षा प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता में समस्त लोगों के सहयोग व योगदान हेतु धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

मधेपुरा के हॉली क्रॉस स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न 
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 10, 2018
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 10, 2018
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 10, 2018
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 10, 2018
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: