शंकरपुर में प्रमुख पर लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज

मधेपुरा के शंकरपुर में प्रमुख पर लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. वहीं उपप्रमुख एक मत से जीतकर अपनी कुर्सी बरकरार रखी.


अविश्वास प्रस्ताव के बैठक को लेकर सुबह से ही शंकरपुर, पुलिस छाबनी में तब्दील रहा. मालूम हो कि 29 जून 2018 को आठ पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ एवं प्रखंड प्रमुख को आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की थी. लेकिन प्रमुख के द्वारा विशेष बैठक का तिथि नहीं नार्धरित किया गया था.

इसी बीच प्रमुख अनिता कुमारी ने हाई कोर्ट मे याचिका दायर भी किया था. इसके बाद बीडीओ आशा कुमारी ने पंचायत समिति सदस्य के आवेदन के आधार पर 27 जुलाई 2018 की तिथि निर्धारित किया था. इसी अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज शुक्रवार को वरीय उप-समार्हता मुकेश कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा वृन्दा लाल के देख-रेख में बीडीओ आशा कुमारी ने अविश्वास प्रस्ताव एवं विशेष बैठक पर चर्चा शुरू किया.

सबसे पहले प्रमुख पद के लिए वोटिंग कराया गया. जिसमें दोनों उम्मीदवार को छह-छह मत मिला, जबकि एक मत रद्द हो गया. जिसके आधार पर प्रमुख अनिता कुमारी पर से अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. और उसकी कुर्सी बरकरार रह गई.

उसके ब़ाद उप-प्रमुख पद के लिए वोटिंग कराया गया. जिसमें रायबहादुर यादव को सात मत एवं सुदीप कुमार ठाकुर को छह मत मिला. इस तरह उपप्रमुख पद पर रायबहादुर यादव पुनः अपने पद पर काबिज रह गए. इसके बाद विजयी प्रमुख एवं उप-प्रमुख अपने समर्थकों के साथ दुर्गा मंदिर शंकरपुर में जाकर पूजा अर्चना किया और मिठाई बांटी.

वहीं प्रखंड प्रमुख अनिता कुमारी एवं उप-प्रमुख रायबहादुर यादव ने कहा कि यह सत्य की जीत है. और ये जीत जनता को समर्पित है. इनके समर्थक पंसस जूली कुमारी, दोना देवी, ललिता देवी, भालो देवी, मिथिलेश कुमार, अशोक मंडल, रितेश कुमार, गोपाल यादव, तरुण सरदार, राकेश कुमार राणा, अमित कुमार , निलेश कुमार , जयनारायण फौजी, निरज ऋषिदेव, गजेंद्र यादव , रत्नेश कुमार, बिरेन्द्र कुमार आदि शामिल है.

वहीं विधि व्यवस्था को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सीओ अमित कुमार, बीएओ बैद्दनाथ साहु एवं थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार की भूमिका सराहनीय रही.
शंकरपुर में प्रमुख पर लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज शंकरपुर में प्रमुख पर लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 27, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.