सिविल सर्जन हुए सेवानिवृत्त: सम्मान में समारोह का आयोजन

मधेपुरा के सेवानिवृत्त सी० एस० डॉ. गदाधर प्रसाद पांडेय और स्थानांतरित सीएस सदर अस्पताल डा० शैलेंद्र प्रसाद गुप्ता को सोमवार की शाम सदर अस्पताल परिसर मे डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया ।


सम्मान समारोह को सम्बोधित करते डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि ऐसे क्षण में जो पदाधिकारी सेवाकाल मे प्रतिष्ठा, प्रेम, सेवा और कृति प्राप्त करता है, वही याद आता है । यही जीवन का सार है । उन्होने सीएस के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. साथ ही शुभकामना दी ।

डी डी सी मुकेश कुमार ने कहा कि अक्सर पदाधिकारी अपने काम के प्रति याद आते है । उन्होने सीएस डा० पांडेय के सफल जीवन की कामना की । आईएम एक के पूर्व अध्यक्ष डा० अरूण कुमार मंडल ने सीएस के कार्य काल की सराहना की. साथ ही साथ ही स्थानान्तरित डा० शैलेंद्र कुमार गुप्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

इस मौके पर स्थानांतरित डा० गुप्ता ने अपने अनुभव को रखते हुए कहा यहां पोस्टिंग होने पर मन मे कई आशंका होती थी, लेकिन आने पर यहां पब्लिक और स्वास्थ्यकर्मियों से जो सहयोग और प्रेम मिला उसे कभी भुला नही सकते है. इसी सहयोग से मधेपुरा स्वास्थ्य विभाग बिहार मे पहला स्थान पाया था । 

सेवानिवृत्त सीएस डा० पांडेय ने कहा कि सेवा काल मे कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला । उन्होंने कहा कि मेरे व्यवहार से कुछ कर्मियों को परेशानी हुई होगी लेकिन ऐसा करना जनहित जरूरी रहा होगा ।

इस मौके पर भूपेन्द्र प्रसाद मधेपुरी, डा० आशीष, डा० एल के लक्ष्मण, मो० शौकत अली  सहित अन्य सम्बोधित करते हुए डा० पांडेय के सेवाकाल के कुछ उपलब्धि को याद करते हुए उनके स्वास्थ्य रहने की कामना की ।

सम्मान समारोह के मौके पर न्यायधीश बी० डी० पांडेय, डीएस डा० अखिलेश कुमार, डा० आनन्द भगत, डा० एच एन प्रसाद, डा० रंजना भगत, डा० डी०पी० गुप्ता, डा० विपिन गुप्ता, डा० पी के अग्रवाल, डा०डी के सिंह, डा० सरोज सिंह, डा० फुल कुमार, डा० vओम, डा० अंजनी, डा० आलोक निरंजन, डा० भास्कर, डा० आशीष, डा० सुमित कुमार, डा० अजय कुमार, डा० संजय कुमार, आलोक कुमार, मैनेजर नवनीत चन्द्रा, स्वास्थ्यकर्मी नीलकमल, दीपक कुमार, राकेश कुमार, दीप्ति, मंजू सहित सैकड़ो स्वास्थ्य कर्मी और डाक्टर मौजूद थे ।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त सीएस डा० पांडेय, उनकी पत्नी रेशमी प्रभा, डा० गुप्ता को शॉल तथा से सम्मानित किया ।

इस मौके पर डा० लक्ष्मण ने गीत से, वहीँ उल्लास मुखर्जी ने कविता के माध्यम से सीएस के कार्य याद किया ।
सिविल सर्जन हुए सेवानिवृत्त: सम्मान में समारोह का आयोजन सिविल सर्जन हुए सेवानिवृत्त: सम्मान में समारोह का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 03, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.