मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में एक 30 वर्षीया महिला सुस्मिता देवी की हत्या, पति एवं परिजनों के द्वारा करने का मामला प्रकाश में आया है.
इस बावत मृतक की माँ भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी पुरणी देवी पति शंकर सिंह के द्वारा थाना में दिए लिखित आवेदन में बताया गया कि मेरी पुत्री की शादी आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा ओपी के कपसिया गांव में मनोज सिंह पिता हिसो सिंह के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी, 24 जून को मनोज सिंह पिता हिसो सिंह, हिसो सिंह पिता स्वर्गीय अनूपलाल सिंह, शकुना देवी पति हिसो सिंह सभी ने मार-पीट कर मेरी पुत्री की हत्या कर दिया. जब इसकी सूचना मिली तो मैं कपसिया आई तो देखा मेरी पुत्री का शव पड़ा हुआ था.
इस बावत सहायक थाना प्रभारी रणवीर राउत ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
इस बावत मृतक की माँ भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी पुरणी देवी पति शंकर सिंह के द्वारा थाना में दिए लिखित आवेदन में बताया गया कि मेरी पुत्री की शादी आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा ओपी के कपसिया गांव में मनोज सिंह पिता हिसो सिंह के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी, 24 जून को मनोज सिंह पिता हिसो सिंह, हिसो सिंह पिता स्वर्गीय अनूपलाल सिंह, शकुना देवी पति हिसो सिंह सभी ने मार-पीट कर मेरी पुत्री की हत्या कर दिया. जब इसकी सूचना मिली तो मैं कपसिया आई तो देखा मेरी पुत्री का शव पड़ा हुआ था.
इस बावत सहायक थाना प्रभारी रणवीर राउत ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
पीट-पीट कर कर दी विवाहिता की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 26, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 26, 2018
Rating:

No comments: