
जिला महामंत्री पिछड़ा राय जवाहर ने कहा कि योग मन-शरीर-आत्मा-बुद्धि एवं संपूर्ण मानवता को जोड़ता है. मंडल उपाध्यक्ष विनोद दास ने कहा कि योग सिर्फ शरीर को फिट रखने वाला अभ्यास ही नहीं बल्कि अच्छे स्वास्थ्य का पासपोर्ट भी है. योग फिटनेस और तंदुरुस्ती की कुंजी है.उन्होंने प्रत्येक दिन योग करने का आह्वान किया. साथ ही सभी को योग स्थल आने का संकल्प भी दिलाया.
मंडल उपाध्यक्ष सह बैहरी सरपंच चंदन कुमार ने कहा कि आज देहरादून से दुबई तक, संघाई से शिकागो तक, जकार्ता से जोहान्सबर्ग तक पूरा विश्व योग के पीछे भाग रहा है. अभिषेक साह ने कहा कि योग दुनिया को एक करने वाली ताकत बन गया है. विश्व के पटल पर योग ही एक मात्र ऐसी साधना है जिससे उम्र को बढ़ा सकते हैं. पहले लोग 100 से 120 वर्ष तक जीते थे, आज 50 से 60 की औसत उम्र जी रहे हैं. विशाल कुमार ने कहा कि योग हमारा एटीएम है. अगर हम 500 रु. कमाते हैं तो 250 रु.स्वास्थ्य में खर्च हो रहा है. अगर हम एक घंटा योग करते हैं तो वो 250 रु. बच जायेगा.
मौके पर मनीष साह, सोनू गोस्वामी, विशाल भगत, मनोज राम, सन्तोष मल्लिक, पिंटू महतो, संजय स्वर्णकार, नारायण मंडल, संतोष रमानी आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत, उप संपादक)
विश्व योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 21, 2018
Rating:

No comments: