मधेपुरा जिले के मुरलीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 19 जून मंगलवार को नकली नोट से जुड़े तार के उद्भेदन में बड़ी सफलता अर्जित की है.
घटनाक्रम इस तरह है. पुलिस ने 19 जून मंगलवार को मुरलीगंज के बेंगा पुल के पास एक व्यक्ति को संदिग्धावस्था में पूर्वी किनारे पर खड़ा पाया. पुलिस की गाड़ी देखकर वह पश्चिम की ओर तेजी से भागने का प्रयास करने लगा. सशस्त्र बल द्वारा उसे धर दबोचा गया और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके जेबों से नकली नोट निकले. थाने ले जाकर पूछ-ताछ किया गया तो उसने अपना नाम अवधेश साह पिता कौशलेंद्र साह घर सहुरिया वार्ड नंबर 07, थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया बताया. उसके साथ एक मोटर साइकिल हीरो होंडा ग्लैमर जिसका नंबर बी.आर.43एल. 8150 को भी पुलिस मुरलीगंज थाने ले आई.
इसी बीच 20 तारीख की अहले सुबह लगभग 3:30 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चॉकलेट कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका नंबर डी.एल.7सी. 3970 जो मधेपुरा से निकलकर बेलो चामगढ़ के रास्ते होकर रजनी एस एच 91की तरफ बढ़ रही है. मौके पर पुलिस 4:35 बजे पहुंच कर गाड़ी से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एक का नाम संजय कुमार पिता कैलाश प्रसाद सिंह घर अर्राहा वार्ड नंबर 01, थाना घैलाढ़ जिला मधेपुरा तथा दूसरे का नाम रोशन कुमार पिता स्वर्गीय नगीना प्रसाद सिंह घर अर्राहा वार्ड नंबर 1 थाना घैलाढ़ जिला मधेपुरा का रहनेवाला है.
तलाशी के दौरान उनके पास से 500 रु. के 18 एवं 100 रु. के 03 बाकी 50 रु. के कुल 887 नकली नोट जो कुल 53650 रु. हुआ, बरामद किया गया.
जब दोनों से कड़े तरीके से पूछताछ की गई तो एक तीसरे व्यक्ति के इस रैकेट में शामिल होने की बात सामने आई, जिसका नाम संजीव कुमार पिता अर्जुन साह, घर खैरा, वार्ड नंबर 11 थाना फलका जिला कटिहार का रहने वाला था. पुलिस ने कल 20 जून बुधवार को तीसरे संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह 09 जून को मुरलीगंज पुलिस द्वारा नारायण झा पिता परमेश्वर झा घर रामनगर बेला, थाना श्रीनगर को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. तबसे नकली नोटों के मामले में मुरलीगंज पुलिस द्वारा बड़े रैकेट की तलाश जारी थी, जिसमें उसे सफलता मिली है.
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
घटनाक्रम इस तरह है. पुलिस ने 19 जून मंगलवार को मुरलीगंज के बेंगा पुल के पास एक व्यक्ति को संदिग्धावस्था में पूर्वी किनारे पर खड़ा पाया. पुलिस की गाड़ी देखकर वह पश्चिम की ओर तेजी से भागने का प्रयास करने लगा. सशस्त्र बल द्वारा उसे धर दबोचा गया और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके जेबों से नकली नोट निकले. थाने ले जाकर पूछ-ताछ किया गया तो उसने अपना नाम अवधेश साह पिता कौशलेंद्र साह घर सहुरिया वार्ड नंबर 07, थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया बताया. उसके साथ एक मोटर साइकिल हीरो होंडा ग्लैमर जिसका नंबर बी.आर.43एल. 8150 को भी पुलिस मुरलीगंज थाने ले आई.
इसी बीच 20 तारीख की अहले सुबह लगभग 3:30 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चॉकलेट कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका नंबर डी.एल.7सी. 3970 जो मधेपुरा से निकलकर बेलो चामगढ़ के रास्ते होकर रजनी एस एच 91की तरफ बढ़ रही है. मौके पर पुलिस 4:35 बजे पहुंच कर गाड़ी से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एक का नाम संजय कुमार पिता कैलाश प्रसाद सिंह घर अर्राहा वार्ड नंबर 01, थाना घैलाढ़ जिला मधेपुरा तथा दूसरे का नाम रोशन कुमार पिता स्वर्गीय नगीना प्रसाद सिंह घर अर्राहा वार्ड नंबर 1 थाना घैलाढ़ जिला मधेपुरा का रहनेवाला है.
तलाशी के दौरान उनके पास से 500 रु. के 18 एवं 100 रु. के 03 बाकी 50 रु. के कुल 887 नकली नोट जो कुल 53650 रु. हुआ, बरामद किया गया.
जब दोनों से कड़े तरीके से पूछताछ की गई तो एक तीसरे व्यक्ति के इस रैकेट में शामिल होने की बात सामने आई, जिसका नाम संजीव कुमार पिता अर्जुन साह, घर खैरा, वार्ड नंबर 11 थाना फलका जिला कटिहार का रहने वाला था. पुलिस ने कल 20 जून बुधवार को तीसरे संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह 09 जून को मुरलीगंज पुलिस द्वारा नारायण झा पिता परमेश्वर झा घर रामनगर बेला, थाना श्रीनगर को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. तबसे नकली नोटों के मामले में मुरलीगंज पुलिस द्वारा बड़े रैकेट की तलाश जारी थी, जिसमें उसे सफलता मिली है.
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
फोलोअप: जानें मधेपुरा में नकली नोटों के कारोबार का कैसे हुआ उद्भेदन, कौन हैं इसमें शामिल ?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 21, 2018
Rating:
No comments: