BNMU: विभिन्न माँगो को लेकर विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष मिले प्रतिकुलपति से

विभिन्न माँगो को लेकर विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष कुमार गौतम ने प्रतिकुलपति फारुख अली से मिलकर 4 सूत्री माँग-पत्र सौंपा.


मांगें इस तरह हैं: 
1. विश्वविद्यालय में छात्र संघ कार्यलय और नव निर्वाचित छात्र संघ का उचित हक जल्द से जल्द देने की कृपा की जाय.

2.स्नातक पार्ट-1 और पार्ट-2 के प्रमोटेड छात्रों को जिन्होंने अपनी उत्तर पुस्तिका की मांग की थी, जिसका शुल्क 250 रु0 जमा भी किया लेकिन अभी तक कॉपी की छाया-प्रति क्यों नहीं दिया गया. दो दिनों के अंदर कॉपी की छाया-प्रति उपलब्ध कराया जाय.

3.R.K.I कॉलेज खुशीबाग, पूर्णिया का 2016-2017 के नामांकन पर रोक लगाया गया था, तो फिर क्या कारण हुआ कि परीक्षा केन्द्रों की सूची में उक्त कॉलेज का नाम आ रहा है.

इस मौके पर उपस्थित विश्विद्यालय के केंद्रीय सदस्य राजू कुमार मन्नू, जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू , जन अधिकार छात्र परिषद विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, जेडी यादव, छात्र जिला प्रधान महासचिव सह-मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार, राजा यदुवंशी, डेविड यादव, सामन्त यादव और मिथुन यादव उपस्थित थे.
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
BNMU: विभिन्न माँगो को लेकर विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष मिले प्रतिकुलपति से BNMU: विभिन्न माँगो को लेकर विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष मिले प्रतिकुलपति से Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 20, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.