अपराध नियंत्रण
और शराब बंदी को सख्ती से लागू करने के पुलिस अधीक्षक मधेपुरा संजय कुमार के
निर्देश पर मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थानाध्यक्ष ने छापामारी कर 9 बोतल विदेशी शराब और 40 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप एल्यूटरैकस
के साथ कारोबारी को पकड़ा है ।
गुप्त सूचना के
आधार पर मारी गई छापेमारी
जानकारी के
अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डाकघर के सामने सरोपट्टी निवासी राणा कुमार
सिंह के चाय दुकान पर खुलेआम कोडिन युक्त कफ सिरफ बेचा जा रहा है । सूचना मिलते ही
थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ उसके दुकान पर पहुंचे और पूछताछ के बाद उसके
घर लालपुर सरोपटटी वार्ड नंबर 13 से 40 बोतल 100 एमएल का प्रतिबंधित कफ सिरफ ऐलयूटरैकस और अरूणाचल प्रदेश की बनी 9 बोतल पार्टी स्पेशल विदेशी शराब शराब बरामद
किया ।
दर्ज की जा रही
है प्राथमिकी
इस बावत
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है ।
छापेमारी दल में सिपाही सोमनाथ गौड, ब्रजेश कुमार, सनोज
कुमार आदि मौजूद थे ।
40 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और 9 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 14, 2018
Rating:
No comments: