मधेपुरा जिले के
सिंहेश्वर थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर लालपुर नहर के पास से 44 बोतल विदेशी
शराब के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
जानकारी के
अनुसार गुप्त सूचना के अधार पर सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष ने लालपुर सरोपटटी पंचायत
के वार्ड नंबर 9 में छापा मारा जिसमें नहर के पास सूरज कुमार के घर से छापामारी में रॉयल
स्टैग की 375 एमएल का 44 बोतल विदेशी
शराब बरामद किया । जिसमें 20 बोतल हरियाणा ब्रांड और 24
बोतल झारखंड ब्रांड का विदेशी शराब शामिल हैं ।
पुलिस को देखते
ही शराब व्यवसायी सूरज कुमार भाग कर बगल के गोदाम में छुप गया, जिसे पुलिस ने काफी
मशक्कत के बाद ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया । छापेमारी दल में थानाध्यक्ष, एएसआई दिनेश कुमार,
गृहरक्षक नवल किशोर, रामधीन और सियाराम मेहता
शामिल थे । इस बावत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यवसायी सूरज कुमार पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।
44 बोतल विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 13, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 13, 2018
Rating:

