बी. पी. मंडल की 35वीं पुण्यतिथि पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

बी. पी. मंडल की 35वीं पुण्यतिथि पर बी. पी. मंडल इनडोर स्टेडियम में बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मधेपुरा जिला कबड्डी संध के तत्वाधान में किया गया. 


मधेपुरा के जिलाधिकारी मो० सोहैल ने बी. पी. मडल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मधेपुरा जिलाधिकारी ने नारियल फोड़कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर डी एम ने कहा कि मंडल साहब की 100वीं वर्षगाँठ की अभी जिलेवासी करें. उन्होंने मघेपुरा जिला कबड्डी संघ को कार्यकम करने के लिये धन्यवाद दिया. 

कार्यक्रम में निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, श्यामल किशोर यादव, समाज सेवी शौकत अली, युवा नेता राहुल यादव की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही जबकि अध्यक्षता सह सञ्चालन जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने किया.

बालक वर्ग के फाईनल में 7star club 56 अंक प्राप्त कर विजेता रहा जबकि मध्य विधालय मलिया 28 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा. बालिका वर्ग में मध्य विधालय मलिया 28 अंक प्राप्त कर विजेता रही. मधेपुरा पब्लिक स्कूल मघेपुरा ने 05 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही. 

विजेता और उपविजेता टीम को जिला परिषद उपाध्यक्ष रधुनंदन दास, राहुल यादव, कबड्डी संघ के सचिव अरूण कुमार ने संयुक्त रूप सम्मानित किया. निणार्यक की भूमिका खेल शिक्षक मनीष  कुमार, परवीन कुमार, गुलशन कुमार, राहुल कुमार, पिन्टू कुमार, नीरज कुमार, राधिका कुमारी ने निभाई. मौके पर मनोज कुमार सिंह, रीतेश रंजन, दीपक कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
(नि. सं.)
बी. पी. मंडल की 35वीं पुण्यतिथि पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बी. पी. मंडल की 35वीं पुण्यतिथि पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 13, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.