मधेपुरा जिले के
घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका चयन
प्रक्रिया के दौरान आम सभा में हुए हंगामे के कारण कई केंद्रों की चयन प्रक्रिया
को स्थगित कर दिया गया । 
वहीँ अर्रहा
महुआ दिघरा पंचायत वार्ड नंबर 5 अनुसूचित जाति में सेविका पद के लिए रूपा कुमारी
को महिला पर्यवेक्षिका मीना चंद एवं वार्ड सदस्य के द्वारा चयन पत्र दिया गया । वार्ड
नंबर 8 में कॉलम पूरा नहीं होने के कारण चयन स्थगित कर दिया गया। 
जबकि श्रीनगर
पंचायत के वार्ड नंबर 06 में सेविका सहायिका का चयन होना था, जिसमें आम सभा बैठक
की प्रक्रिया शुरू की गई. चयन समिति टीम की मुख्य सदस्य महिला पर्यवेक्षिका
राजकुमारी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा जबरन आम सभा में फिर से आवेदन लेने हेतु
दबाव बनाया जा रहा था. आवेदकों का आवेदन नहीं लेने पर चयन समिति टीम का प्रोसिडिंग
रजिस्टर व आमसभा में लोगों द्वारा हस्ताक्षरित रजिस्टर पहले से आवेदकों द्वारा दी
गई। आवेदन पत्र की फाइल तथा इस संबंधित कई तरह की फाइल रजिस्टर महिला पर्यवेक्षिका
राजकुमारी देवी के हाथों से दीपक कुमार, दिलीप कुमार व रोहित कुमार तीनों पिता
बिजेंदर मंडल तथा देवनारायण मंडल आदि अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा जोर जबरदस्ती फाइल
छीन कर बंधक बनाने का प्रयास किया गया. मौके पर से चयन समिति सदस्य सहकारिता
पदाधिकारी रितेश कुमार तथा प्रखंड सांख्यिकी धर्मेंद्र कुमार किसी तरह जान बचाकर
भाग निकले. जिसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र शर्मा व बाल विकास
परियोजना पदाधिकारी कुमारी श्वेता को दी.
प्रखंड विकास
पदाधिकारी व सीडीपीओ ने घैलाढ थाना को घटना की जानकारी दी । घैलाढ थाना अध्यक्ष
राजेश चौधरी ने बताया कि आवेदिका महिला पर्यवेक्षिका राजकुमारी देवी द्वारा आवेदन दिया
गया है. आवेदन के आधार पर घटनास्थल की जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।
सेविका-सहायिका चयन के दौरान आम सभा में हंगामा, छीनी फाइल
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 13, 2018
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 13, 2018
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 13, 2018
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 13, 2018
 
        Rating: 
 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
