मधेपुरा जिले के
कुमारखंड अंचल के बेलासद्दी ग्राम पंचायत के अत्यंत लोकप्रिय रहे पूर्व मुखिया बिन्देश्वरी
झा उर्फ़ बिंदु बाबू का 92 वर्ष की उम्र
में देहावसान हो गया.
स्वर्गीय बिन्देश्वरी
झा की लोकप्रियता का आलम यह था कि वे ग्राम पंचायत के 41 वर्षों तक मुखिया रहे जिसमें
10 वर्षों तक उन्होंने निर्विरोध इस पद को सुशोभित किया. अपनी सत्यवादिता,
कर्तव्यनिष्ठा और बेबाकी के लिए वे सदा याद किए जाते थे और उनकी लोकप्रियता काफी
दूर तक फैली थी. बिंदु बाबू अपनी पीढ़ी के अंतिम जनप्रतिनिधि थे.
वे अपने पीछे
भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. मधेपुरा न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहर झा,
संजय कुमार झा तथा पूर्व मुखिया राजेश झा उनके पुत्र हैं. उनके निधन से उनके जानने
वालों में शोक की लहर फ़ैल गई तथा इलाके के अनेक लोगों ने श्री झा के निधन पर
श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके दाह संस्कार में लोगों की अपार भीड़ उमड़ी.
( नि. सं.)
नहीं रहे 41 वर्षों तक मुखिया रहे बिन्देश्वरी झा उर्फ़ बिंदु बाबू, शोक की लहर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 13, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 13, 2018
Rating:
