मधेपुरा जिले के मुरलीगंज
मुख्यालय में पुलिस ने दो व्यक्तियों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में
सफलता हासिल की है.
मुरलीगंज थानाध्यक्ष
जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि शनिवार मुरलीगंज सिनेमा हॉल के पास शराब के साथ जो
व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं. आज दिन के 10:00 बजे मुरलीगंज थाने में प्रेस वार्ता करते हुए ए एस आई राकेश
कुमार ने पूरी जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को मुरलीगंज प्रखंड
मुख्यालय के जयरामपुर चौक के पास दो व्यक्ति प्लास्टिक के बोरे लेकर जा रहे थे.
पुलिस को देखते ही वह लोग घबरा गए. पुलिस ने प्लास्टिक के बोरे की तलाशी ली तो
उसमें रॉयल स्टैग 750 एम एल की 12
बोतल अंग्रेजी शराब
व एक बोतल देशी शराब मिली. शराब के साथ दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने
लाया गया ।
एएसआई राकेश कुमार
ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम अजय पोद्दार पिता लखन पौद्दार घर मुरलीगंज राहिका टोला तथा दूसरे
ने अपना नाम संदीप कुमार पिता हरि किशोर
मंडल जयरामपुर वार्ड नंबर 10
निवासी बताया. दोनों को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम की धारा 30a
के तहत न्यायिक
हिरासत में भेजा जा रहा है.
प्लास्टिक के बोर से निकली रॉयल स्टैग की बोतलें: अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 01, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 01, 2018
Rating:

