मधेपुरा जिले के
उत्पाद विभाग कॊ रविवार कॊ बड़ी सफलता हाथ लगी । दोपहर में घात लगाये उत्पाद
कर्मियों ने अपने पदाधिकारियों के साथ एन एच 106 पर मधुबन के पास एक पिकअप वैन कॊ पकड़ा और उस पर लदे अड़तीस
बोरा मसालेदार शराब कॊ बरामद किया ।
उत्पाद अधीक्षक
शैलेन्द्र कुमार बताते हैं कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई हुई । पिकअप वैन
कॊ मिथुन कुमार नामक व्यक्ति चला रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है । बरामद
अड़तीस बोरे में 7600 पाउच मशालेदार शराब है जो 1520 लिटर है । पिकअप वैन बी आर 43 जे - 1655 कॊ भी सीज़ कर लिया गया है । शराब और वाहन किसकी है, कहां से आ रही है और कहां जा रही थी आदि सवालों के जवाब
में उन्होंने बताया कि अभी पूछताछ करने के बाद ही इसका खुलासा किया जा सकेगा ।
7600 पाउच मसालेदार शराब बरामद, पिकअप वैन के साथ व्यवसायी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 01, 2018
Rating:
