बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मधेपुरा में वामदलों का
'संविधान बचाओ, देश बचाओ, दलित अधिकार बचाओ' दिवस मनाया गया.
सीपीआई, सीपीआई
(एम),
सीपीआई (एमएल) के कार्यकर्ता कॉलेज चौक से पैदल मार्च शहर
के मुख्य मार्गो से होते हुए जिला समाहरणालय तक निकाला. सड़क मार्ग पर मार्च के दौरान बाबा
साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहे, दलित के अधिकारों को छीनना बंद करें,
दलितों पर हमला बंद करो, फांसीवादी को हराना है जनता का भारत बनाना है का नारा लगता
रहा.
मार्च का नेतृत्व भाकपा जिला मंत्री कॉमरेड विद्याधर मुखिया,
माकपा जिला मंत्री कॉमरेड मनोरंजन सिंह,
भाकपा माले जिला सचिव कॉमरेड रामचंद्र दास ने संयुक्त रूप
से किया. मार्च में भाजपा के शैलेंद्र यादव, जहांगीर हुसैन, मो ताहिर, जगत नारायण शर्मा, उमाकांत सिंह, शशिमोहन सिन्हा, अंबिका मंडल, वीरेंद्र मेहता, नागेश्वर, नवीन कुमार, सच्चिदानंद शर्मा, निखिल कुमार झा, रमन यादव, माधो राम, गज्जो ऋषिदेव, संजीत ऋषिदेव, संदीप, हकीम, वसीम उद्दीन, शंभू क्रांति, हलधर शर्मा, भाकपा माले के केके सिंह राठौर,
शशि भूषण सिंह, सीताराम रजक, चंदेश्वरी मंडल, बद्री राम, अनंत देवी, बुधिया देवी, अशोक दास, प्रभा देवी, परिया देवी, मुन्नी देवी, रेखा देवी, ललिया देवी, शंभू शरण भारतीय, बेचन मंडल तथा माकपा के गणेश मानव,
कॉमरेड कृत्यानंद यादव, पन्नालाल यादव, नीतीश कुमार, चंद किशोर आदि ने भाग लिया.
वाम दलों ने मनाया ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ, दलित अधिकार बचाओ’ दिवस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 14, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 14, 2018
Rating:

