मधेपुरा जिले की
सिंहेश्वर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के बैरवन्ना में छापा मार कर
15 लीटर देशी महुआ के साथ एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया ।
जानकारी के
अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड के बैहरी पंचायत के बैरवन्ना वार्ड नंबर 5 में बेचन मंडल के
अर्द्ध निर्मित घर से पाँच लीटर वाले तीन गैलन में 15 लीटर
महुआ देशी दारू के साथ बेचन मंडल की पत्नी पानो देवी और राम किसुन ऋषिदेव के पुत्र
रिंकू ऋषिदेव को दारू बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर
थाना लाया गया ।
हालाँकि बाद में रिंकू ऋषिदेव को छोड़ दिया गया । थानाध्यक्ष राजेश
कुमार ने बताया कि यह दारू नहीं पिये हुआ था, यह पैसा लेने उसके यहाँ गया था । वहीँ
पानो देवी को जेल भेज दिया गया है ।
दारू के साथ एक महिला कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 15, 2018
Rating:
