मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के भारत रत्न
अम्बेडकर विचार मंच के तत्वधान में
भारत रत्न डॉ भीमरॉव अम्बेडकर की 127वीं जयंती का आयोजन बड़े धूम धाम से किया गया।

जिस का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह आलमनगर विधान सभा क्षेत्र के
वर्तमान विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा पर
पुष्पपंजलि कर किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ने अपने
जीवन में बहुत कष्ट काटे थे और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी लोगों को जगाने में लगा
दिए। वो सिर्फ भारत के संविधान रचियेता ही नहीं है, मानव रचियेता भी हैं। उनका
कहना था शिक्षित बनो संगठित हो संघर्ष करो तभी सफल बनोगे।
इस आयोजन का मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार पासवान जिला सहकारिता पदाधिकारी सहरसा, विशिष्ट अतिथि ब्रजकिशोर पासवान सेवानिवृत्त पुलिस
उपाधीक्षक, नौगछिया
की जिला परिषद सदस्या नंदनी सरकार ने भी लोगों को संबोधित किया और समाज को संगठित
और स्वच्छ रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर भारत रत्न भीमरॉव अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सुबोध कुमार सौरभ,
सचिव श्रवण कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष राजकिशोर पासवान, मोहम्मद मनोवर हुसैन, शिव कुमार यादव, मनोज राणा, सूर्य कुमार पट्वे, मृत्युंजय कुमार ,डॉ अम्बिका प्रसाद गुप्ता समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
'अम्बेदकर सिर्फ भारत के संविधान रचियेता ही नहीं, मानव रचियेता भी है': पूर्व मंत्री
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 14, 2018
Rating:
