मधेपुरा जिले भर के बी टी ई टी और सी टी ई टी पास अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार की
ढुलमुल शिक्षा नीति के खिलाफ आज मधेपुरा कला भवन के प्रांगण में बैठक किया, जिसमें
मुख्य रूप से 2017
के बी टी ई टी अभ्यर्थियों को अंक-पत्र कैसे मिले, इस पर विस्तार से चर्चा की गई।
साथ ही 12
अप्रैल को गाँधी मैदान, पटना चलकर राज्यस्तरीय बैठक कर शिक्षामंत्री और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया ।
संघ के मीडिया प्रभारी ब्रजेश कुमार ने कहा कि हमलोग शिक्षामंत्री और अध्यक्ष
से पाँच सूत्री माँग रखेंगे। 1.जिसमें अंक-पत्र बारकॉर्डिंग करने 2.अंक
पत्र को आधार से लिंक करने, 3.अंक -पत्र देने की निश्चित तिथि निर्धारित हो, 4.अंक-पत्र बोर्ड
ऑफिस में प्रमंडल वार कर वितरित करने तथा 5.बहाली प्रक्रिया केंद्रीकृत करना शामिल हैं.
इस अवसर पर ब्रजेश, आभाष, अनिल, गौतम, बबलू, शब्बीर, अजीत, रणधीर, आनंद, रतन, शंकर, सुमन, मनीष, विनोद, अमित, चंचल, रवि, श्रवण, पंकज, मनीष, विमल, तरुण, विपीन, संजीव, भाष्कर, मुकेश, नीरज आदि सैकड़ों अभ्यर्थी मौजूद थे।
(नि. सं.)
सरकार की ढुलमुल शिक्षा नीति के खिलाफ BTET और CTET पास अभ्यर्थियों की बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 08, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 08, 2018
Rating:
