
जानकारी के अनुसार सिंगियोन के मो. लुकमान के घर में आग लगने से घर सभी कीमती सामान
चल कर राख हो गए । जिसमें घर में रखे अनाज, कपडा और 30 हजार
रुपये नगद, जिसमे 20 हजार कल ही पंजाब से लुकमान ने भेजा था और
5 हजार स्वयं सहायता समूह से और 5 हजार
घर में पहले से था । शाम 7 बजे की घटना के कारण घर के लोग
देर शाम तक गेहूँ की फसल काटने में लगे हुए थे । आग लपटे तेज होते ही ग्रामीणों ने
हल्ला करने पर घर वाले भी पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से लोगों ने आग पर काबू पाया
।
आग बुझाने के दौरान चदरा से तीन युवक अंशु कुमार, सुनील कुमार, नीतीश कुमार घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया बीबी महरून
खातुन घटना स्थल पर पहुंच कर लोगो को सांत्वना दिया । वही अंचलकर्मी और सीआई
अभिमन्यु यादव ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की । सीओ कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि
पीड़ित की पत्नी समीर बेगम के नाम से आरटीजीएस कर दिया जायेगा । मौके पर मो. मंजूर
आलम, मनोज कुमार, अरूण कुमार, शिव शंकर यादव, पिंटू कुमार, राम कुमार यादव, मो. उसमान आलम आदि मौजूद थे ।
आग लगने से घर जला: लाखों की संपत्ति जल कर राख
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 08, 2018
Rating:
