मधेपुरा जिले किए गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय के चंदन पट्टी गांव में सोमवार को
शादी के भोज
खाने से लगभग 40 व्यक्ति फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं.
निकाह के मौके पर भोज खाने से लगभग 30 से 40 लोग बीमार हुए हैं और सभी बीमार
लोगों को स्थानीय पीएसी गम्हरिया भेजा गया है. दरअसल गम्हरिया प्रखंड के औराही
एकपरहा पंचायत के चन्दनपट्टी गाँव के वार्ड सँख्या- 10 में मो. गफूर मियां नामक
शख्स के नतनी का हो रहा था निकाह, जिस मौके पर बरात व सरात पक्ष के लोगों ने खाया
भोज और हो गए बीमार.
सभी बीमार लोगों का गम्हरिया पीएसी में चल रहा है इलाज और डॉक्टरों के मुताबिक़
खतरे से बाहर हैं सभी मरीज।
मौके पर मधेपुरा जिलाधिकारी मो० सोहैल समेत जिले के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद
हैं. गाँव में चिकित्सकों का एक दल कैम्प कर रहा है. सीएस गदाधर पाण्डेय ने बताया
कि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं.
(उप संपादक कुमार शंकर सुमन के साथ डिक्शन राज)
मधेपुरा: भोज खाने के दौरान तीन दर्जन से अधिक हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 02, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 02, 2018
Rating:
