मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र
के सोनवर्षा पंचायत स्थित वार्ड नं 3
निशिहरपुर में सोमवार की देर रात्रि अचानक आग लगने से तीन सगे भाईयों
के तीन घर जलकर स्वाहा हो गए.
प्राप्त जानकारी अनुसार निशिहरपुर
वार्ड नं 3 में सोमवार की रात्रि
अचानक उपेंद्र सरदार के घर मे आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर तीन
घर को अपने आगोश में ले लिया. आग पर काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से
काबू पाया गया. आग लगने से उपेंद्र सरदार, राजेन्द्र सरदार, रवेंद्र सरदार के घर मे रखे कपड़ा, अनाज, नकदी सहित घर मे रखा एक मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गया.
आग लगने की खबर मिलते ही पंचायत के
मुखिया रंजू देवी पंसस सुदीप कुमार ठाकुर उर्फ गुड्डू पूर्व सरपंच अरुण सरदार, पूर्व मुखिया शुनिला देवी सहित स्थानीय
बुद्धजीवियों ने पहुँचकर पीड़ित परिवार को इस दुख के घड़ी में सरकार से मिलने वाले
सभी तरह के सहायता दिलवाने का भरोसा दिया.
इस बाबत अंचलाधिकारी ज्ञानप्रकाश सेराफीम ने बताया कि तीन परिवार के घर जलने का आवेदन
प्राप्त हुआ है. तत्काल जांच कर सरकारी सहायता प्रदान करवाया जाएगा.
आग लगने से तीन सगे भाईयों के तीन घर जलकर स्वाहा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 10, 2018
Rating: