बिहार क्रिकेट संघ,पटना द्वारा आयेजित होने वाले श्यमाल सिन्हा अंडर-16
क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला क्रिकेट संघ,मधेपुरा द्वारा जिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है।
संघ के सचिव संजय
सिंह "रोहन" ने जानकारी देते हुए बताया कि घोषित टीम 16
अप्रैल 2018 से सहरसा में आयोजित श्यमाल सिन्हा अंडर-16
क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी जहाँ मधेपुरा का पहला
मुकाबला 17
अप्रैल को बेगूसराय से दूसरा मुकाबला 18
अप्रैल को सहरसा से और आखरी मुकाबला 20
अप्रैल को सुपौल से होना है।
जिला क्रिकेट संघ के
उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने टीम को जीत की शुभकामनाऐं देते हुए बताया कि टीम 17
अप्रैल को सहरसा रवाना होगी। मुख्य चयनकर्ता अमित सिंह
"मोनी" ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की जो इस प्रकार है: कर्तव्य कुमार (कप्तान),
अश्मित राज, अर्पित
वर्मा, अंकित, विशाल कुमार बिट्टू, करण माथुर, लोकेश विराट, अरबाज आलम, अनिकेत कुमार, मो. आफताब (विकेटकीपर) मोमिन खान, ललन कुमार, मधुकर मोनू और मो. मजहर।
टीम मैनेजर राजेश अमन को नियुक्त
किया गया है। जिला हेमन टीम के कप्तान राजेश कुमार राजा और साथी खिलाडी अमित
बिट्टू ने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाऐं दी।
मधेपुरा जिला क्रिकेट टीम घोषित, श्यमाल सिन्हा अंडर-16 प्रतियोगिता में लेगी भाग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 15, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 15, 2018
Rating:

