मधेपुरा में जन अधिकार छात्र परिषद ने मधेपुरा के ओबीसी छात्रावास में चल रहे जिला
शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी कर धरना दिया.
जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेता जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के
नेतृत्व में वर्षो से चल रहे OBC छात्रावास में चल रहे जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय
मधेपुरा पर जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा ने तालाबंदी कर धरना दिया ।
जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि इस छात्रावास को खाली करवाने के लिए
जन अधिकार छात्र परिषद वर्षो से संघर्षरत रही है और जब तक गरीब छात्रों के हवाले
छात्रावास नही कर देंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा। विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार
रीतेश ने कहा कि अभी मधेपुरा में पटना -कोटा के दर पे कमरा लेने मजबूर गरीब
छात्रों का मधेपुरा प्रशासन शोषण कर रही है।अगर यह छात्रावास खाली हो जाता है तो
यहाँ के OBC
समुदाय के छात्रों को रहने में बहुत ही सुविधा होगी। प्रदेश
उपाध्यक्ष आलोक आनंद ने कहा कि इस छात्रावास को खाली करवाने के आंदोलन के दौरान
यहाँ के पूर्व के पदाधिकारियों ने हमलोगों के ऊपर मुकदमा तक दर्ज करवा चुके हैं,
फिर भी हम लोग इस छात्रावास को खाली करवाकर ही दम लेंगे।
मोके पे मौजूद छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार
ने कहा कि आज सुबह से हमलोग जब इस छात्रावास जहाँ जिला शिक्षा पदाधिकारी का
कार्यालय है, की तालाबंदी की और धरना पर बैठे तो जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय ने
हम लोगों के सामने अपने सहयोगी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि आज से अपना सारा
सामान को बांधने का काम शुरू करें और कहा कि 30 अप्रैल के पहले इस छात्रावास को छात्रों को सौंप दिया जाएगा.
इसी आश्वासन पर हमलोगों ने अपना आज का धरना समाप्त किया है. अगर 30
अप्रैल के अंदर यह छात्रावास खाली नही होता है तो जन अधिकार
छात्र परिषद आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार है.
धरना कार्यक्रम में प्रदेश सचिव युवा रंजन उर्फ नवीन जी,
विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष पिन्टू यादव,
जिला महासचिव रामप्रवेश यादव, पुष्कर कुमार, पुष्पसिन्धु, निगम सिंह, छात्र नेता सामंत कुमार, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, अंकित कुमार, विकाश कुमार राजा, कुमार गौतम, रौशन कुमार, राजू कुमार, मुन्ना, नीतीश कुमार, सुनील कुमार, सद्दाम, सब्बीर, इरफान, विकाश, संजीत कुमार आर्या, आर्या रोशन, रोशन अलखोफ, सलमान अलखोफ, मो० सम्मिम, संदीप कुमार, मनीष ठाकुर, सत्येद्र कुमार, ओम कुमार, रविशंकर कुमार, बीरेन्द्र कुमार, गौतम, लक्ष्मण यादव, विवेक यादव, सोनू जी स्टार, सरफराज, केशर, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान,
कार्यालय उपसचिव शैलेन्द्र कुमार आदि दर्जनों छात्र नेता
मौजूद थे।
ओबीसी हॉस्टल से खाली कराने को लेकर शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 17, 2018
Rating: