
शहर में सुबह से ही दुकानें बंद करा
कर विभिन्न जगहों पर रोड जाम कर दिया गया। लेकिन
कुछ प्रखंडों में सिर्फ रोड जाम ही किया गया। शांतिपूर्ण बंदी के दौरान
दोपहर तक रेल और सड़क मार्ग को पूरी तरह बाधित रहा।
संथाल समुदाय के लोग ग्रामीण क्षेत्र से ढोल-नगाड़े लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करने आए। रोड जाम के कारण
यात्रियों को काफी परेशानी हुई । लेकिन संस्थानों में कर्मचारियों व छात्रों की
उपस्थिति कम रही। खासकर सीबीएसई की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को ज्यादा
परेशानी हुई। कई परीक्षार्थी गली-मुहल्ले की सड़क से होकर अपने परीक्षा केंद्र तक
पहुंचे। टी पी कालेज में मुख्य द्वारा बंद
रहा लेकिन अंदर क्लास जारी रही ।सड़काें पर
दोपहर तक वाहन व रिक्शा नहीं चलने से मुसाफिरों कॊ भारी कठिनाई हुई ।
बंद के समर्थन में सुबह से ही उत्साहित
राजद, भाकपा,
कांग्रेस, जदयू शरद गुट, जाप, हम व दलित संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के बीपी मंडल चौक,
कपूरी चाैक और भूपेंद्र चौक को पूरी तरह जाम कर यातायात को
बाधित कर दिया। इस दौरान विपक्षी दल के नेताआंे व कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस भी
निकाला और शहर का भ्रमण कर बाजार बंद कराया। बंद समर्थकों ने पीएम मोदी एवं आरएसएस
के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बंद के दौरान पूर्व राजद जिलाध्यक्ष
प्रो. अरविंद कुमार,तेज ना यादव , अभिनंदन यादव, मनोज यादव, संत कुमार,
संतोष प्रणसुखका,
अरुण यादव, सोनू कुमार, विकास कुमार, विवेक कुमार, भाकपा के प्रमोद प्रभाकर ,विद्यासागर मुखिया, रमण कुमार, शैलेंद्र कुमार, मो. जहांगीर, नवीन कुमार, वसीम उद्दीन, कांग्रेस से जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव ,प्रो. अरुण कुमार, शशि भूषण मंडल, पन्ना लाल यादव, नसीम खां, फरीद आलम, अनिल कुमार सिंह जैनूआर प्रमोद पप्पू,
राजीव यादव, जदयू
शरद गुट से परमेश्वरी प्रसाद यादव, अनिल यादव, दिनेश ऋषिदेव, छेदनी देवी, दिनेश यादव, शिव नारायण सादा, जयकांत यादव, फुलेंद्र यादव, जयकिशोर
यादव,
हम से शौकत अली ,राजकिशोर ऋषिदेव, अनिता यादव, राजकुमार, चंद्र किशोर यादव, नूर आलम आदि सक्रिय रहे।


मधेपुरा बंद को विपक्षी दलों ने एक जुट होकर किया समर्थन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 02, 2018
Rating:
