मधेपुरा
जिला मुख्यालय के वार्ड
नं. 11
मे गुरूवार को ठेला भाड़ा को लेकर हुए विवाद मे चार व्यक्ति
गंभीर रूप से घायल हो गए, सबों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा
है ।
घायल की मां फरीदाबाद मुहल्ला वार्ड नं. 8 की मैफूल खातून ने पुलिस को बयान दिया कि मेरा पुत्र सोहिज ठेला चला कर मजदूरी का काम करता है. सुबह 7:30 बजे के आसपास वह वार्ड नं. 11 के मो० सोनू की बांस 90 रूपये भाड़ा तय कर वापस उनके घर लाया लेकिन सोनू भाड़ा के एवज मे 50 रूपये दे रहा था जिसका मेरे पुत्र ने विरोध किया तो सोनू ने उसे लोहे के रड से पिटाई कर दी जिसमे उनका सर फट गया. घटना को लेकर मेरा पुत्र मो० जुमराती, मोइनुद्दीन और मो० मोसिम राजू के परिवार वालो को शिकायत करने गए तो फिर मो० मिस्टर, मो० लाली, बिटटू, ढल्लो सहित एक दर्जन लोगों ने मिलकर मेरे बेटे को पीट पीट कर अधमरा कर दिया ।
चारों घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है । थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है ।
भाड़ा कम देने पर प्रतिरोध में हुई मारपीट में चार घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 27, 2018
Rating:
