मंगलवार कॊ छात्रों
की विभिन्न समस्याओं को लेकर अभाविप का शिष्टमंडल बी एन मंडल विश्वविद्यालय के
प्रति कुलपति डॉ फारूक अली से मिला.
शिष्टमंडल एक
मांग पत्र सौंप कर स्नातक पार्ट वन पार्ट टू
का परीक्षाफल जारी करने, पीजी सेकंड सेमेस्टर तथा तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा जल्द
से जल्द लेने व वोकेशनल कोर्स की परीक्षा, एल एल बी की परीक्षा जल्द से जल्द लेने व बी एड सत्र 15- 17
का रिजल्ट का प्रकाशन जल्द से जल्द करने जैसे मुद्दों को लेकर उन से चर्चा की ।
इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर नवीन कुमार भी मौजूद थे ।
प्रति कुलपति ने आश्वस्त किया कि स्नातक पार्ट वन तथा पार्ट टू का रिजल्ट इस माह
के अंत तक प्रकाशित कर दिया जाएगा तथा वोकेशनल की सभी परीक्षाएं अप्रैल माह में
आयोजित कर ली जाएगी । उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि पी जी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल के
प्रथम सप्ताह से द्वितीय सप्ताह के बीच ली जाएगी । B.Ed का टेबुलेशन का कार्य चल रहा है, जल्द ही रिजल्ट प्रकाशित कर दी जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में
रंजन यादव, ईशा
असलम, उपेंद्र कुमार, नीतीश यादव, बिट्टू कुमार आदि शामिल थे ।
अभाविप शिष्टमंडल कॊ दिया शीघ्र स्नातक पार्ट वन तथा पार्ट टू रिज़ल्ट प्रकाशन का आश्वासन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 20, 2018
Rating: