मधेपुरा जिला मुख्यालय में महिलाओं के सम्मान के लिए
सार्वजनिक शौचालय की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है.
जरूरत है, इस बात से
शायद ही किसी संवेदनशील व्यक्ति को इनकार होगा, पर इसे प्रशासनिक उदासीनता ही कही
जायेगी कि इस अत्यंत आवश्यक सुविधा से शहर की महिला अबतक वंचित है.
आज
शाम को इसी आशय का प्रस्ताव लेकर
मधेपुरा भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीनाक्षी बरनवाल, उपाध्यक्षा
रेखा गांगुली, रश्मि प्रभा, जिला प्रवक्ता तंद्रा शरण व नगर अध्यक्षा रीता राय के साथ मधेपुरा के जिलाधिकारी से मिला.
प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के बाद बताया कि जिलाधिकारी ने इस
मामले पर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया । मीनाक्षी बरनवाल ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि मांग के अनुरूप तीन शौचालय बनाए जाएंगे,
स्त्री व पुरूष के लिए अलग अलग शौचालय होंगे ।
शहर में सार्वजनिक शौचालय के मुद्दे ने पकड़ा जोर, डीएम से मिला महिला प्रतिनिधिमंडल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 13, 2018
Rating:
