बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाले हेमन ट्रॉफी "B"
डिवीज़न क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला क्रिकेट संघ, मधेपुरा ने आज 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की.
संघ के सचिव संजय सिंह "रोहन" ने जानकारी देते
हुए बताया कि चयनित टीम पूर्णियाँ में आयोजित होने वाले हेमन ट्रॉफी में भाग लेने हेतु
13 मार्च को रवाना होगी, जहाँ मधेपुरा का पहला मुकाबला 14 मार्च को कटिहार से एवं
दूसरा मुकाबला 16 मार्च को सहरसा से होना है।
लीग आयोजन समिति के सचिव सह जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष
अनिल गुप्ता ने चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की,घोषित टीम इस प्रकार है राजेश कुमार ‘राजा’ (कप्तान),
अमित कुमार, रोशन पटवे, वैभव राज, गौरव राज, आकाशदीप आनंद, अमन साह (विकेट कीपर), सावन कुमार, मनीष कुमार, केशव सिंह चौहान, कपिल कुमार, मो. इस्तियाक, जीशान कुरैशी, रोशन आनंद और आदित्य गुप्ता। टीम मैनेजर की जिम्मेदारी
अमरनाथ पौद्दार को सौंपी गई है।
हेमन ट्रॉफी के लिए मधेपुरा जिला क्रिकेट टीम पूर्णिया रवाना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 13, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 13, 2018
Rating:

