
इस अवसर पर पूरे शहर को केसरिया रंग के ध्वज से पाट दिया गया था एवं हजारों स्वयंसेवकों द्वारा पद संचलन घोष
वाद्य के साथ हजारों स्वयंसेवकों द्वारा आकर्षक ढंग से नगर भ्रमण किया गया.
साथ ही सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार केसरिया झंडा लेकर आगे आगे
चल रहे थे. इस दौरान संघ के सह प्रांत कार्यवाहक जीवन कुमार सिंह के अगुवाई में पथ
संचलन का किया गया. पथ संचलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय परिसर से शुरू होकर
आलम नगर बाजार सहित अन्य सड़कों से गुजरते हुए
पानी टंकी मैदान पर पहुंची । जहां अनेको कार्यक्रम आयोजित किए
गए। पथ संचलन के दौरान दौरान लोगों
ने स्वयं
सेवकों का स्वागत किया. खासकर आकर्षक ढंग से हजारों स्वयं सेवकों को नगाड़ा
के साथ धुन पर तालमेल करते देख लोग हतप्रभ थे एवं लोगों की भीड़ देखने के लिए उमड़
पड़ी.
पानी टंकी मैदान पर नव वर्ष पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था इस भंडारे में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. इस
दौरान मुखिया सुबोध ऋषि देव, सुशील हरिनाथका, रवि कुमार जायसवाल, नंदकिशोर साह, अधिवक्ता राजेश मिश्र, मनोज मनोरंजन, विकास सिंह, अंशु सिंह, जय नारायण दास ,दुर्गेश सिंह, सुजीत कुमार सिंह, मृत्युंजय जयसवाल, रंजन सिंह, संदीप दास, बुद्ध नारायण जी, इंद्रदेव दास सहित हजारों स्वयंसेवक मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
आरएसएस का नगर भ्रमण: नगाड़ा के साथ धुन पर तालमेल करते देख लोग हतप्रभ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 18, 2018
Rating:
