सुपौल
में जान मारने के प्रयास मे
जुटे एक शख्स को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है । छातापुर थाना इलाके के राजेश्वरी ओपी
ईलाके से दो बन्दूक तथा अन्य
जानलेवा हथियार उसके के पास बरामद किया गया है ।
गिरफ्तार
शख्स का अब तक कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है । लेकिन उसके पास हथियार
का जखीरा देख
पुलिस भी आश्चर्य में है
। बताया
जाता है कि राजेश्वरी ओपी ईलाके के ग्वालपारा वार्ड 7
मे पुलिस को गोली बारी की सूचना मिली थी । जिस पर पहुँची राजेश्वरी
ओपी पुलिस ने मारपीट मे घायल अशोक सरदार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया । दरअसल वो अपने पड़ोसी राजेश सरदार की हत्या करने के फिराक मे था, जिससे उसका जमीनी विवाद
वर्षों से चला आ रहा है।
(नि. सं.)
हत्या के फिराक में था शख्स, पर पुलिस ने हथियार के साथ पहले किया गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 18, 2018
Rating:
