
बैठक
की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नु मल्लिक ने उपस्थित पीडीएस
दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि पी एच एच अवशेष लाभुकों को उज्जवला गैस
कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु विशेष अभियान चलाकर
अपने--अपने कार्यक्षेत्र से 50-50 फार्म दो दिनों के अन्दर कार्यालय में जमा कर दें. इस दौरान गैस एजेंसी के संस्थापक द्वारा बताया
गया कि फार्म में पति और पत्नी के आधार कार्ड की छायाप्रति, महिला
का बैंक खाता नंम्बर एवं एक फोटो फाॅर्म के साथ लगाना सुनिश्चित करें । वहीं एम ओ
आलमनगर ने सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को निदेश दिया गया कि वे अपने
अनुज्ञप्ति एवं बाट का नवीकरण ससमय कराना सुनिश्चित करें तथा अनुज्ञप्ति नवीकरण
नहीं कराने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध आवंटन पर रोक लगाते हुए उनके विरूद्ध प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारी को कारवाई हेतु
प्रतिवेदन समर्पित कर दी जाएगी । उन्होने कहा कि जून 18 से
पी डी एस मशीन के द्वारा लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का विभागीय निदेश मिला
है । सभी विक्रेताओं द्वारा विशेष अभियान
चलाकर आधार सिडिंग से सम्बन्धित आर सी 1 एवं आर सी 2 में
शत्-प्रतिशत लाभुकों का प्राप्त कर कार्यालय में कार्यपालक सहायक के पास तीन दिनों
के अंदर जमा कर दें ।
वहीं
उन्होने सभी पीडीएस दुकानदारों को प्रत्येक माह पी एच एच अन्त्योदय एवं किरासन तेल
को पंचायत निगरानी समिति के देख-रेख में वितरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा
कि वितरण के दौरान अगर किसी प्रकार कि अनियमितता बरती जायेगी तो आपलोग कार्रवाई के
लिए भी तैयार रहेंगें. उन्होने कहा कि आपके द्वारा मिलने वाली राशन से हजारों ऐसे
परिवार की भूख मिटती है. ऐसे में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया
जायेगा.
बैठक
के दौरान ओम साई राम एच पी गैस प्रबंधक नवीन कुमार सिंह, कार्यालय सहायक अमर कुमार, ऋषि मंडल, पीडीएस दुकानदार, चरण मंडल, मनटुन
पोद्यार, बिरेन्द्र कुमार, अजीत कुमार
सिंह, अंजना देवी, जयप्रकाश गुप्ता, शेख
जब्बार, परमानंद यादव, शलेन्द्र कुमार
यादव, अभय कुमार, नवल किशोर भारती, विन्देश्वरी साह, उमाकान्त मंडल, विनोद कुमार जयसवाल, चन्द्रशेखर चौधरी सहित कई
पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे ।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
पीडीएस दुकानदार व गैस एजेन्सी मालिकों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 12, 2018
Rating:
