मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान के पास चौसा विजय घाट मुख्य
मार्ग पर एक विक्षिप्त युवक सड़क दुर्धटना का शिकार होकर मिला जिसे अस्पताल में
दाखिल किया आया है.
बताया गया कि चौसा थाना के गस्ती दल को इसकी सूचना मिली तथा
गस्ती दल ने घटना स्थल से उसे घायल अवस्था
में चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया.
उसका इलाज कर रहे डॉ बी के शर्मा ने बताया की इसके दाहिने हाथ की हड्डी फ़ैक्चर
हो गई है। युवक ने अपना नाम पंकज कुमार और घर भागलपुर हसनगंज बताया। समाचार लिखे
जाने तक युवक के परिजनों का कोई पता नहीं चला था। अंदाजा है कि युवक को किसी वाहन ने
धक्का मार दिया था। युवक ने अपना नाम व पता तो बताया लेकिन देखने से वह विक्षिप्त
लगता है।
विक्षिप्त लगने वाला युवक दुर्घटना का शिकार होकर मिला, अस्पताल में भर्ती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 15, 2018
Rating:
