
सिवान के बडहरिया ब्लॉक के बीडीओ में पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले का विरोध
मधेपुरा जिला के बीडीओ ने भी किया है.
मधेपुरा के आधे दर्जन से अधिक बीडीओ ने आज इस सम्बन्ध में जिला पदाधिकारी मो०
सोहैल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने
बताया गत 12 मार्च को सिवान के बडहरिया ब्लॉक के बीडीओ पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें
उन्हें गंभीर चोटें आई. ऐसे परिस्थिति में प्रखंड में काम करना मुश्किल हो रहा है.
उन्होंने बताया कि मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कहा कि यदि शीघ्र
गिरफ्तारी नहीं होती है तो मधेपुरा जिले के भी सभी बीडीओ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
चले जायेंगे.
उन्होंने मधेपुरा जिलाधिकारी से मांग की कि अपने स्तर से भी ग्रामीण विकास
विभाग के सचिव को लिखा जाय ताकि मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हो सके.
बीडीओ के हमलावर की गिरफ्तारी नहीं होने पर हड़ताल पर जायेंगें मधेपुरा के सभी बीडीओ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 15, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 15, 2018
Rating:
