मधेपुरा जिले के
मुख्य बाजार में स्थित किताब दुकानदार और ग्राहक में किताब खरीद बिक्री को लेकर
हुई बहस में मारपीट हो गई ।
जानकारी के अनुसार सिंहेशवर के वीणा पुस्तक भंडार में
सिंहपुर निवासी मिथिलेश कुमार ने एनसीआरटी का किताब का दाम पूछा. किताब पर अंकित 125 रूपया में 10 रूपया कम करके 115 रूपया देने के विवाद पर दोनों
पक्षों में बहस शुरू हो गई जो देखते ही
देखते मारपीट में बदल गई । जिसमें दोनों पक्ष घायल हो गए । वहीँ प्रत्यक्षदर्शियों
ने बताया कि छोटी-छोटी बातों में कैची और
छुरे का प्रयोग किया गया जो सरासर गलत है, दोनो पक्षों को संयम रखना चाहिए ।
खो रहे संयम: सिंहेश्वर बाजार में किताब दुकानदार और ग्राहक में मारपीट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 18, 2018
Rating:
