तनाव काफी बुरी चीज है और यदि तनाव पारिवारिक कारणों से हो तो अक्सर लोग वो
कदम उठा लेते हैं जो नहीं उठाना चाहिए.
मधेपुरा जिला मुख्यालय के अजहर कॉलोनी में एक अधेड़ व्यक्ति ने आज खुद को गोली
मारकर अपनी इहलीला समाप्त करने की कोशिश की. घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया
जाता है और बताया गया कि मो० चिक्कू (उम्र करीब 50 वर्ष) ने देर शाम अपने सर में
गोली मार ली. गोली कान से ऊपर लगकर इस पार से उस पार हो गई. घायल को आनन-फानन में
सदर अस्पताल मधेपुरा में दाखिल किया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर
कर दिया गया.
घायल की हालत बेहद नाजुक बताई गई है.
कुछ देर पहले: मधेपुरा शहर में अधेड़ ने खुद के सर में मारी गोली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 15, 2018
Rating:
