मधेपुरा में शिक्षिका पति ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या ! (पढ़ें सुसाइड नोट)

मधेपुरा जिला मुख्यालय के आजाद नगर स्थित अजहर कॉलोनी में गुरूवार की रात एक शिक्षिका के पति ने जिंदगी से परेशान होकर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली ।


मधेपुरा पुलिस ने  मृतक के घर से एसपी के नाम एक सुसाइड नोट और देशी पिस्टल रामद किया है । सुसाइड नोट में मृतक ने आत्महत्या का कारण कैंसर सहित अन्य रोग जिंदगी की जंग  से हारने को ताया है, लेकिन मृतक की आत्महत्या को लेकर आम लोग कई सवाल खड़ा कर रहे हैं

इस घटना के बावत सदर थानाध्यक्ष  के० बी० सिंह ने ताया कि गुरुवार की शाम अजहर कॉलोनी निवासी शिक्षिका नसीहत नीशा के पति शाह मोहम्मद तनवीर अहमद उर्फ़ चिक्कू ने गोली मार ली. जख्मी को आनन फानन सदर अस्पताल मे भर्ती किया गया जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देख सहरसा रेफर कर दिया. जहां उनकी  मौत हो गयी । उन्होने ताया कि मृतक के घर से एक देशी पिस्टल और कथित मृतक का एक सुसाइड नोट मिला है. नोट  मृतक ने  एसपी के नाम लिखा है जिसमें कहा कि वे कैंसर, थाइराइड, कोलेस्ट्राल सहित अन्य रोग से पीड़ित हैं और दावा खाते-खाते थक गए हैं.  जिन्दगी से परेशान अब जीना नही चाहता हूँ, मैं अपनी इच्छा से आत्म हत्या कर रहा हूं इसके खुद जिम्मेदार हूँ
थानाध्यक्ष ने कहा मामला आत्महत्या
का है, शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजन को सौंप दिया गया है ।
 
पुलिस भले ही मामला आत्महत्या मान कर फाइल बंद कर दे, लेकिन मृतक चिक्कू की आत्महत्या पर लोग कई सवाल उठा रहे हैं. सवाल उठता है कि मृतक के पास अवैध हथियार कहाँ से आया ? मृतक का सुसाइड नोट क्या मृतक का लिखा है? मृतक सच में इन रोगों से परेशान थे या उन्हें दूसरी परेशानी थी आदि आदि. चिक्कू को जानने वालों का कहना है कि सब दिन उन्हे बिंदास देखा था, आत्महत्या की बात गले नहीं उतर रही है. बहुत से लोगों का कहना है कि पुलिस गहराई से जांच करे शायद आत्महत्या की वजह कुछ और निकले
मधेपुरा में शिक्षिका पति ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या ! (पढ़ें सुसाइड नोट) मधेपुरा में शिक्षिका पति ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या ! (पढ़ें सुसाइड नोट) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 16, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.