मधेपुरा जिला और प्रखण्ड के तुलसीबाड़ी पंचायत के तुलसीबाड़ी के पास एक बांस से
लदे ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रैक्टर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो
गई.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर पर ड्राइवर के अलावे दो अन्य
लोग सवार थे. ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने के बाद दो आदमी जान बचाकर किसी
तरह कूद गए. ट्रैक्टर का नंबर B R 43 G 8420 था और ड्राइवर की पहचान ध्यान सिंह, घर मजरहट के रूप में
हुई.
ट्रैक्टर के पलट जाने से ट्रैक्टर ड्राइवर की दर्दनाक मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 15, 2018
Rating:
