पुलिस प्रशासन मधेपुरा द्वारा पुलिस सप्ताह के अवसर पर माया
विद्या निकेतन के नए परिसर में बालक बालिका शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में शहर के निजी विद्यालय के दार्जिलिंग पब्लिक
स्कूल मधेपुरा, माया विद्या निकेतन मधेपुरा, जितेंद्र पब्लिक स्कूल मधेपुरा ने भाग
लिया. निर्णायक की भूमिका शतरंज की राष्ट्रीय खिलाड़ी जया कुमारी ने निभाई. अंडर
17 बालक वर्ग में कृष्ण कुमार माया विद्या निकेतन मधेपुरा प्रथम, रितेश कुमार माया
विद्या निकेतन द्वितीय, अंडर 15 बालिका वर्ग में सोनम कुमारी माया विद्या निकेतन
प्रथम, कोमल कुमारी माया विद्या निकेतन द्वितीय, अंडर-14 बालिका वर्ग मे विशाल
कुमार माया विद्या निकेतन प्रथम, चंदन कुमार माया विद्या निकेतन द्वितीय स्थान
प्राप्त किये.
विजेता खिलाड़ियों
को मुख्यालय डीएसपी रहमत अली ने शील्ड देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पुलिस
प्रशासन हमेशा जनता के साथ न्याय करने की काम करती है और आप सभी से भी अपील है
निर्भीक होकर पुलिस के पास आयें और अपनी बात रखें.
मौके पर माया विद्या निकेतन के निदेशक चंद्रिका यादव ने कहा
कि यहाँ पुलिस और आम जनता के बीच एक अच्छा संबंध है. कार्यक्रम का संचालन
प्रतियोगिता प्रभारी मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया. उन्होंने
कहा कि 24 फरवरी को पुलिस लाइन सिंघेश्वर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया
जाएगा.
मौके पर उपाधीक्षक
शारीरिक शिक्षा के लिपिक मनोज कुमार सिंह, खेल शिक्षक राहुल
कुमार अनुज कुमार मौजूद थे.
पुलिस सप्ताह पर आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में माया विद्या निकेतन का रहा जलवा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 23, 2018
Rating: