बिहार कौशल
विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा आज
समिधा ग्रुप और कोलते कंप्यूटर मे मधेपुरा जिला के कुशल युवा केन्द्र के
प्रशिक्षकों की ऑन-सेट ऑन लाइन परीक्षा का आयोजन किया गया.
जिला कार्यक्रम
पदाधिकारी रवि प्रकाश सिंह ने बतलाया कि मधेपुरा जिला मे दो परीक्षा
केंद्र बनाए गए है और जिले के सभी केन्द्रों से कुल 126
प्रशिक्षक परीक्षा दे रहे हैं. हर केंद्र मे एक परीक्षा पास किया हुआ प्रशिक्षक
रहना अनिवार्य है. जो भी प्रशिक्षक परीक्षा पास करेंगे उन्हें पटना मे बिहार कौशल
विकास मिशन कार्यालय पटना द्वारा आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
वहीँ आनंद कुमार, क्लस्टर मैनेजर ने जानकारी दी कि इस
परीक्षा में पास करने के लिए कम से कम 50 अंक लाना अनिवार्य होगा. इस पूरी परीक्षा
की मोनिटरिंग आई.पी. कैमरा के रिकॉर्डिंग से भी हो रही है. बताया कि समिधा ग्रुप केंद्र से 60 मे से 59 और कोलते कंप्यूटर केंद्र से 64 मे से 63 प्रशिक्षकों परीक्षा दिया.
वहीँ पहली बार आयोजित इस प्रकार के
परीक्षा से प्रशिक्षकों मे खासा उत्साह नजर आ रहा था. समिधा ग्रुप के सचिव संदीप
शाण्डिल्य ने जानकारी दी कि जहाँ परीक्षा केंद्र बनाया गया था वहाँ के कौशल विकास
केंद्र के प्रशिक्षकों की दूसरे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ली गई.
समिधा ग्रुप के कोर्डिनेटर मनीष कुमार, कोर्डिनेटर
सबिता झा, मोजीब कंप्यूटर चौसा के कोर्डिनेटर मोजीब सहित
मुरलीगंज, गम्हरिया, उदाकिशुनगंज,
मुरलीगंज, बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा,
सिंहेश्वर सहित सभी प्रखंड के प्रशिक्षक मौजूद थे.
कौशल प्रशिक्षकों की ऑन-सेट प्रौफिशियंसी ऑनलाइन परीक्षा संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 11, 2018
Rating: