घर में आग लगने से 6 पशु समेत हजारों के सामान जले

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के पटोरी पंचायत में आग लगने से एक घर जल कर राख हो गया जिसमें चार भाईयों के समान सहित 6 पशुओं की जलने से मौत हो गई ।


जानकारी के अनुसार रामपुर वार्ड नंबर 11 निवासी हीरा महतो, राजा राम महतो, ललन महतो और श्रवण महतो के घर सुबह मे आग लगने  से जल गए जबकि घर में रखे समान के साथ उसमें बंधा एक भैंस, एक बकरा और 4 बकरी की मौत आग से झुलसने से हो गई । इसके अलावे घर में 17 हजार रुपये भी जल गए तथा एक गाय का बछड़ा झुलस गया है ।

ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया जा सका, जिसके मुआवजे के लिए आवेदन सीओ कृष्ण कुमार सिंह और पशु चिकित्सक डा. सुरेंद्र कुमार साह को दिया ।
 
घर में आग लगने से 6 पशु समेत हजारों के सामान जले घर में आग लगने से 6 पशु समेत हजारों के सामान जले Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 12, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.