गत शुक्रवार को मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के शकरपुरा में छात्रा
और उसके परिजनों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दर्ज मुकदमें में छात्रा ने कहा है कि सगत शुक्रवार को वह मधेपुरा से मैट्रिक
की परीक्षा देकर अपने बहनोई के साथ जा रही थी तो उसी दौरान शकरपुरा में एक युवक ने
मोटरसायकिल से उसके पैर में ठोकर मार दी. कहने पर युवक उनके साथ मारपीट करने लगा.
ग्रामीणों ने उन्हें बचाया तो फिर गेहुमानी चौक पर वह युवक अपने एक साथ के साथ फिर
उनके साथ मारपीट की. अगल-बगल के लोगों ने उन्हें फिर बचाया. युवक की पहचान
सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के गेहुमनी में धरमेंदर पासवान के रूप के रूप में हुई.
छात्रा ने आरोप लगाया कि छेड़खानी की नीयत से उसके साथ घटना हुई है. पुलिस ने आरोपी
के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 354, 34 के अलावे POCSO Act की धारा 8 भी लगाया
है.
छेड़खानी और छात्रा व उसके परिजन के साथ मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 25, 2018
Rating:
